Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Mar, 2025 01:29 PM

नवरात्र और ईद के त्यौहार को लेकर भोपाल पुलिस सतर्क
भोपाल। (इजहार खान): ईद उल फितर और नवरात्र पर्व को देखते हुए भोपाल पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी के निर्देश पर पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सभी थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में आगामी ईद ,चैत्र नवरात्र के पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए।
इधर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आसामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने कहा कि चप्पे - चप्पे पर पुलिस की पेनी नजर रहेगी, अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।