Edited By meena, Updated: 31 Mar, 2025 01:23 PM

आज देशभर में ईद-उल फितर बड़े ही हर्ष और प्यार के साथ मनाया जा रहा है...
भोपाल : आज देशभर में ईद-उल फितर बड़े ही हर्ष और प्यार के साथ मनाया जा रहा है। देशभर में ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी जा रही है और लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद-उल-फ़ितर की मुबारक़बाद दे रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी समस्त देशवासियों और प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा- ईद-उल-फ़ितर की आप सभी को हार्दिक बधाई व मुबारक़बाद। रमज़ान के पवित्र माह में की गई इबादत को अल्लाह क़बूल करे। यह पवित्र पर्व हमें प्रेम, शांति, एकता, परस्पर सद्भाव और उदारता का संदेश देता है।
वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- देश के समस्त मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद। इस अवसर पर, मैं देश में अमन, शांति, और आपसी भाईचारे की कामना करता हूं। ईद का यह त्योहार हमें प्रेम, सद्भाव, और एकता की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है।