जावद में मनाई ईद, सैकड़ों समाजजनों ने ईदगाह में अदा की नमाज

Edited By meena, Updated: 31 Mar, 2025 11:38 AM

hundreds of community members offered prayers at idgah in jawad

मुस्लिम समाज का रमजान माह जो कि 30 दिनों का होता है। इस माह में मुस्लिम समाजजन रोजे रखते...

जावद (सिराज खान) : मुस्लिम समाज का रमजान माह जो कि 30 दिनों का होता है। इस माह में मुस्लिम समाजजन रोजे रखते है, नमाज पढ़ते हैं, पूरे समय ईश्वर की इबादत में लगे रहते हैं। रमजान माह खत्म होने के पश्चात समाजजन ईद-उल-फितर मनाते है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ईद की नमाज अठाना दरवाज स्थित ईदगाह कब्रिस्तान में हुई, यहां पर नगर के सैकड़ों नागरिकों ने नमाज अदा की। सर्व प्रथम सर्व समाज के लोग जुलूस के साथ जावद शहर काजी सैयद आदिल कादरी साहब को उनके घर नीमच दरवाजा लेने पहुंचे, यहां से लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, अठाना दरवाजा होते हुए जुलूस ईदगाह पहुंचा। यहा पर शहर काजी साहब के बेहनोई हाफिज नईम इकबाल साहब (कोटा) ने रमजान और ईद-उल-फितर के बारे में समाजजनों को तफसील से बताया। ईदगाह कब्रिस्तान में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। उनमें ताअव्वुन (डोनेशन) देने के लिए भी कहा गया।

PunjabKesari

हाफिज नईम ईकबाल साहब ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा करवाई उसके पश्चात खुत्बा हुआ और दुआ करवाई। शहर काजी सैयद आदिल कादरी साहब एवं हाफिज नईम ईस्तकबाल साहब ने समाजजनों को ईद की मुबारकबाद दी। मोमिन समाज की ओर से निसार अंसारी एवं शाकिर अंसारी के द्वारा काजी साहब और हाफिज साहब का साफा पहनाकर इस्तबाल (स्वागत) किया गया। उसके पश्चात जुलूस चिन्हित मार्गों से होता हुए वापिस नीमच दरवाजा स्थित शहर काजी साहब के निवास स्थान पर पहुंचा यही पर जलसे का समापन हुआ। शहर काजी सैयद आदिल कादरी एवं उनके चाहने वालों ने आस्तानाए कादरीया पर सलाम पेश कर देश में अमन चैन की दुआ की। शहर काजी मोचियान मस्जिद भी पहुंचे यहां पर भी दुआ की गई। नगर में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

PunjabKesari

शहर काजी सैयद आदिल कादरी साहब ने शासन-प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का आभार माना। प्रशासन की ओर से प्रीति संघवी एसडीएम, मयूरी जोक तहसीलदार, नवीव गर्व नायब तहसीलदार, आरआई दिलीप सिंह चुंडावत, कन्हैयालाल खेमवानी पटवारी, एसआई तुलसीराम चौहान, आरक्षक रवि पांडे मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!