Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Aug, 2024 02:32 PM
दतिया जिले में चारुखरा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे लोगों में टक्कर मार दी
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में चारुखरा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे लोगों में टक्कर मार दी, घटना रविवार रात की है। सभी लोग रतनगढ़ दर्शन करने के लिए जा रहे थे आपको बता दें की इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है 12 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद दतिया रेफर कर दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 से 20 लोग रतनगढ़ दर्शन करने के लिए पैदल जा रहे थे। सभी लोग सड़क पर थकान दूर करने बैठे गए थे इस दौरान एक बाइक आई और लोगों में टक्कर मार दी।
बाइक को राजू नाम का युवक चला रहा था इस हादसे में प्रदीप कुशवाहा की मौत हो गई है। 12 साल की पल्लवी घायल है बाइक चला रहा राजू भी घायल हो गया है। जिसे इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लेकर पहुंची आपको बता दें की सूचना मिलते ही इंदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बाइक चालक राजू का पैर फ्रैक्चर हुआ है उसे भी दतिया जिला अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।