अंधे कत्ल का खुलासा, पैसों के लेने देन में की हत्या, फिर पति-पत्नी ने ऐसे छिपाया गुनाह

Edited By meena, Updated: 28 Sep, 2024 02:21 PM

blind murder revealed murder done due to money dealings

सतवास के कांटाफोड़ थाना पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा किया है...

सतवास (हेमंत गुर्जर) : सतवास के कांटाफोड़ थाना पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा किया है। थाना प्रभारी हीना डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कांटाफोड़ क्षेत्र के ग्राम बिजवाड़ में दिनांक 23 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजवाड़ निवासी दिनेश पिता भुडुमल उम्र 35 साल निवासी बिजवाड़ मृत अवस्था में बिजवाड़ काकड पर पाया गया। जिसकी जांच उपनिरीक्षक द्वारा की गई। जांच के दौरान परिजनों से चर्चा में पाया गया कि 22 सितंबर को दिनेश पानीगांव के कैलाश माली के यहां मजदूरी के पैसे लेने गया था। जो वापस नहीं लौटा। जब कैलाश माली से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि दिनेश मेरे खेत पर आया था। जिसने पैसे की मांग की थी इसी बात को लेकर हम दोनों में विवाद हो गया तथा पास में पड़े डंडे से दिनेश के सिर में चोट पहुंचाई जिसके कारण दिनेश की मृत्यु हो गई।

PunjabKesari

आरोपी द्वारा मृतक के जूते खेत मे फेंक दिए गए एवं उसका मोबाइल आरोपी की पत्नी द्वारा टापरी में छुपा दिया गया। आरोपियों द्वारा लाश को गुलाब सिंह भीलाला की फोरव्हीलर गाड़ी लाकर उसमें लाश को रखकर आरोपी पति पत्नी द्वारा दो किलोमीटर दूर हतनोरी बिजवाड़ के रास्ते पर गड्ढे में फेंक दिया। आरोपी कैलाश पिता रामनिवास एवं उसकी पत्नी को पानीगांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!