Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2024 10:34 PM
शिवपुरी जिले में पिपरा गांव के पास दो बाईकों में जोरदार भिड़ंत हो गई
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पिपरा गांव के पास दो बाईकों में जोरदार भिड़ंत हो गई,इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव में रहने वाले पवन कोली रक्षाबंधन के त्यौहार के बाद रविवार को अपनी बहन को करेरा उसकी ससुराल छोड़ने के लिए जा रहा था।
करेरा में पवन को उसी के गांव का दोस्त विनीत मिल गया इसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर पिछोर के लिए जाने लगे। यहां पर पिपरा गांव के पास उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई और पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। विनीत को हल्की चोट आई थी पवन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।