Edited By meena, Updated: 08 Feb, 2025 04:07 PM
![brutal murder of 4 people in jabalpur linked to bjp yuva morcha leader](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_41_1748958403-ll.jpg)
जबलपुर के पाटन के ग्राम टिमरी में एक ही परिवार के चार युवकों की निर्मम हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है...
भोपाल : जबलपुर के पाटन के ग्राम टिमरी में एक ही परिवार के चार युवकों की निर्मम हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की एक्स पोस्ट से हड़कंप मचा हुआ है। पोस्ट के मुताबिक, आरोपियों को भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी ने मदद पहुंचाई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि भाजयुमो नेता ने अपने एक साथी के मोबाइल वॉलेट से यह रकम पहुंचाई थी। पुलिस मामले में जांच और पूछताछ के लिए उक्त भाजयुमो नेता को तलाश रही है, लेकिन वह अंडर ग्राउंड हो चुका है। उसने अपना फोन भी बंद कर रखा है। वह शहर के एक जनप्रतिनिधि का करीबी भी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मामले में सवाल उठाते हुए कहा कि जबलपुर के टिमरी में चार युवकों की निर्मम हत्या के आरोपियों को भाजयुमो के पदाधिकारी ने मदद पहुंचाई थी। अब सबूत मिटाने में जुटी पुलिस की भूमिका से, इस जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच पर भी संदेह है।