Edited By meena, Updated: 07 Feb, 2025 05:40 PM

अमेरिका से प्रवासी भारतीय के डिपोर्ट किए जाने को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है...
भोपाल : अमेरिका से प्रवासी भारतीय के डिपोर्ट किए जाने को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी के मित्र ट्रंप ने भारतीयों का अपमान किया। 2014 में "विश्वगुरु" ने एक सपना देश को दिखाया था कि "पूरी दुनिया में भारत का डंका बजेगा!" अमेरिका ने कथित "विश्वगुरु" को हैसियत के साथ, सपने की हकीकत भी बता दी है! 10 साल बाद देश के नागरिक अमेरिका में अपमानित हो रहे हैं। इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है।
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि 40 घंटे तक भारतीय नागरिक नहीं, भारत की प्रतिष्ठा हथकड़ी में रही है। इसके लिए सिर्फ मोदी सरकार जिम्मेदार है। मोदी के मित्र ट्रंप ने भारतीयों का अपमान किया। ये भारत माता का अपमान है। सरकार की विदेश नीति का फेल हो गई।
अमेरिका के कृत्य के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। पीएम मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए। बांग्लादेश के समय में भी यही हालात हुए थे। अगर मोदी के मित्र ट्रंप माफी मांगे तो हम मोदी का सम्मान करेंगे।