Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Jan, 2025 01:18 PM
भोपाल में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में खानूगांव में शनिवार की सुबह एक बिल्डिंग में भीषण सड़क लग गई, सिलाई सेंटर में शनिवार सुबह यह आग लगी थी। पूरी बिल्डिंग को देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में ले लिया। यहां पर रहने वाले 50 लोगों का रेस्क्यू किया गया है और सुरक्षित उनको बाहर निकाला गया।
करीब 30 फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि सिलाई सेंटर बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर है।
यहां सिलाई मशीन और कपड़े की गठानें रखी रहती हैं। सिलाई सेंटर से मजदूर बाहर भागे देखा तो यहां पर आग लग रही थी। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, घरों में रखे गैस सिलेंडर बाहर किए गए और 50 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया है। 3 घंटे की मशक्कत के बाद 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया जा सका।