भिंड: SP ने पत्रकारों को चाय पर बुलाया फिर चप्पलों से पीटा, जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा, पूछे तीन सवाल

Edited By meena, Updated: 03 May, 2025 04:27 PM

patwari surrounded the government in the case of assault on journalists

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है...

भोपाल: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एसपी असित यादव ने पहले पत्रकारों को चाय पर बुलाया फिर उन्हें चप्पलों से पीटा। घटना के बाद पत्रकारों ने आरोप लगाए हैं कि एसपी उनकी हत्या भी करवा सकते हैं। दहशत के चलते उन्होंने अपने परिवारों को भिंड से दूर भेज दिया है। बेहद शर्मनाक मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। आरोप है कि एसपी किसी खबर चलाए जाने से नाराज थे।

मामले में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित पत्रकारों से फोन के जरिए बात की और उनका हालचाल जाना।। इसके साथ उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा कि भिंड जिले में एसपी असित यादव द्वारा कई पत्रकारों को चप्पलों से पीटवाना क्या भाजपा शासित मध्यप्रदेश में "नया लोकतंत्र" है?

• जिस खाकी वर्दी को जनता की सुरक्षा के लिए पहनाया गया, वो अब आतंक और दमन का प्रतीक बनती जा रही है। खनन माफियाओं को लेकर सवाल पूछने पर अगर पत्रकारों को पुलिस थाने में चप्पलों से पीटा जाता है, तो आम जनता की क्या बिसात बचती है?
• मोहन यादव जी, आप लोकतांत्रिक राज्य के मुख्यमंत्री हैं या एक अघोषित तानाशाही के संचालक ? आपका राज विरोध को कुचलने, अभिव्यक्ति को दबाने और संविधान के मूल्यों को रौंदने का परिचायक बनता जा रहा है!
• क्या आप इस घटना पर कार्रवाई करेंगे या चुप्पी साधकर यह संदेश देंगे कि माफियाओं के संरक्षण में पुलिस की गुंडागर्दी आपकी सरकार में फल-फूल रही है?

बता दें कि भिंड में समाज के चौथे स्तंभ के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इन पत्रकारों द्वारा लगाई गई ख़बरें एसपी असित यादव को पसंद नहीं आई तो उन्होंने इन पत्रकारों को चाय पर ऑफिस बुलाया और फिर उनके साथ कई थानों के टी आई और अन्य स्टाफ के साथ चप्पलों से पिटाई की।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!