MP Election: दमोह से जयंत मलैया पर भाजपा का दांव, टिकट मिलते ही भाजपाइयों में दिखा जोश और जश्न का माहौल

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 22 Oct, 2023 02:42 PM

celebration among bjp leaders after jayant malaiya gets ticket in damoh

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं। बता दें कि दमोह सीट पर पेच काफी लंबा चला भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के पत्ते खुलने का ही इंतजार कर रहे थे।

दमोह।( इम्तियाज़ चिश्ती): मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं। बता दें कि दमोह सीट पर पेच काफी लंबा चला भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के पत्ते खुलने का ही इंतजार कर रहे थे। ये भी एक इत्तेफाक है कि एक दिन पूर्व कांग्रेस के अजय टण्डन को टिकिट मिला दूसरे ही दिन दमोह से भाजपा ने जयंत मलैया और जबेरा हटा से नामों पर मोहर लगा दी। जिले की चारों विधानसभा सीटों से भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करदी 
है।

जिसमें दमोह विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश और जश्न का माहौल देखने मिला ।  काफी मंथन के बाद आखिरकार  भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों  मुहर लगा दी है। भारतीय जनता पार्टी ने फिर एक बार पूर्व वित्त मंत्री और विधायक जयंत मलैया पर दाव खेला है।

 वहीं हटा से पूर्व विधायक उमा देवी खटीक और जबेरा से सिटिंग विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने चार सीटों में से सबसे पहले पथरिया से लखन पटेल को टिकिट दे दिया था बाकी बची तीन सीटों से भी अब नामों की घोषणा होते ही जिले भर की विधानसभा क्षेत्रों में भाजपाइयों में जश्न मनाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!