Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2025 02:12 PM

इंदौर में एक बार फिर राजनीतिक और धार्मिक मुद्दों को लेकर तनाव की स्थिति बन गई है....
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में एक बार फिर राजनीतिक और धार्मिक मुद्दों को लेकर तनाव की स्थिति बन गई है। युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर की गई है।
भाजपा युवा मोर्चा ने आरोप लगाया कि रमीज खान ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर ऐसा संदेश डाला था जिसमें उन्होंने कथित रूप से किसी व्यक्ति द्वारा अपना धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल करने की बात साझा की थी। इसे लेकर आरोप है कि वह समाज में धार्मिक तनाव और भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रमीज खान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और रमीज खान से पूछताछ की जा रही है। वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।