Edited By meena, Updated: 19 Mar, 2025 04:07 PM

इंदौर में गेर के दौरान हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में गेर के दौरान हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए, गेर में शामिल होने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है। उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और शासन की ओर से मृतक के परिवार को तत्काल 4 लाख रुए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। बता दें कि इंदौर में गेर में ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक नौजवान की मौत हो गई है।
सीएम मोहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "इंदौर के रंगपंचमी की गेर के इस ऐतिहासिक आयोजन में मैं पिछले वर्ष भी सम्मिलित हुआ था, इस वर्ष भी मैं इस आयोजन में शामिल होने आज आया हूं, लेकिन मुझे एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु की जानकारी अभी-अभी मिली है। ऐसे में मैंने यह निर्णय लिया है कि एक परिवार पर आज दुख का पहाड़ टूटा है, ऐसे में मैं रंग के गेर के इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाऊंगा। दुख की इस घड़ी में मैं और मेरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। मैंने तत्काल चार लाख रुपये की राहत राशि पीड़ित परिवार के लिये स्वीकृत की है। आज हमारे किसान भाई भी बड़ी संख्या में मेरा अभिनंदन करने विमानतल पर आये हैं। मैंने उनसे भी आग्रह किया है कि वो हार-फूल से मेरा अभिनंदन आज ना करें।