Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Nov, 2024 07:02 PM
सीएम ने कहा की कई कार्यक्रम में जाने का मौका मिलता है, लेकिन ऐसे कार्यक्रम में जाने से मन खुश हो जाता है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में 450 से अधिक दिव्यांगजनों को लैपटॉप, मोट्रेट ट्राईसिकल सहित अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया, इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा की कई कार्यक्रम में जाने का मौका मिलता है, लेकिन ऐसे कार्यक्रम में जाने से मन खुश हो जाता है, पुण्य पाने के लिए मृत्यु लोक में हमारा जन्म होता है, लेकिन यहाँ काम करने के लिए हमारे दिव्यांग जनो को भी पूरा मौका मिलना चाहिए।
सीएम ने कहा की हमारे लिए तो अभी अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के लिए खुश होने का समय है,रामभद्राचार्य जी को अभी भी सारे अध्याय याद हैं, सीएम ने इंदौर प्रशासन को बधाई देते हुए कहा की उन्होंने इतना अच्छा मौका उपलब्ध करवाया, हमने अपने आरक्षण में भी इस बात की गुंजाईश रखी है की 33 प्रतिशत आरक्षण बहनों के लिए है,सभी प्रकार की नोकरियो में आपके हितो का ध्यान रखते हुए सरकार सब प्रकार का प्रोत्साहन देगी।