CM मोहन यादव जावद और रामपुरा में करेंगे विकास कार्यों का भूमि-पूजन

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Apr, 2025 12:37 PM

cm will perform bhoomi pujan for development works in jawad and rampura

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मनासा विधानसभा क्षेत्र के नगर रामपुरा में कॉलेज से कार्यक्रम स्‍थल तक रोड-शो करेंगे

भोपाल। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव 20 अप्रैल 2025 को जावद में आयोजित कार्यक्रम में 295.69 करोड़ की नीमच-सिंगोली सड़क परियोजना के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन करेंगे। इस सड़क की लंबाई 85.52 कि.मी. है। एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक ने बताया, कि इस मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर तथा 1-1 मीटर दोनों तरफ शोल्डर होंगे, कुल 85.52 कि.मी. लम्बाई में से 75.39 कि.मी. में डामरीकृत तथा 10.13 किमी पी.क्यू.सी. (पेवमेन्ट क्वालिटी कांक्रीट) सड़क का निर्माण एवं 133 पुल/पुलियाओं का चौड़ीकरण/पुर्ननिर्माण कराया जाना प्रस्तावित हैं। उक्त कार्य 24 माह अवधि में पूर्ण किया जाएगा। उक्त मार्ग बनने से व्यवसायिक तथा घरेलू वाहनों को सुगम मार्ग मिलेगा तथा किसानों को उपज बेचने हेतु विभिन्न मंडियों में आने-जाने में सुविधा होगी तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव रामपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाटखेड़ा से नीमच सिटी होते हुए डूंगलावदा (जावद फंटा) तक सीमेन्ट कांक्रीट 4 लेन (डिवाइडर सहित) सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन करेंगे। इस सीमेंट कांक्रीट सड़क की लम्बाई 16 कि.मी. एवं लागत 106.53 करोड़ रूपये है। इस मार्ग का निर्माण मेसर्स के.के. गुप्ता, कन्स्ट्रक्शन प्रा.लि., उदयपुर (राजस्थान) द्वारा अनुबन्ध 27 फरवरी 2025 को किया गया है। इस मार्ग निर्माण में दोनों तरफ 7.50 मीटर चौड़ाई में पी.क्यू.सी. (पेवमेन्ट क्वालिटी कांक्रीट) तथा दोनों तरफ 1.50 मीटर चौड़ाई में शोल्डर निर्माण किया जायेगा। साथ ही 24 पुल/पुलियाओं का चौड़ीकरण/पुर्ननिर्माण कराया जाना प्रस्तावित हैं। उक्त कार्य 24 माह अवधि में पूर्ण किया जायेगा। इस मार्ग के बनने से व्यवसायिक तथा घरेलू वाहनों को सुविधा मिलेगी तथा किसानों को उपज बेचने हेतु विभिन्न मंडियों में आने-जाने में सुविधा होगी तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।

रामपुरा में करेंगे रोड-शो

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मनासा विधानसभा क्षेत्र के नगर रामपुरा में कॉलेज से कार्यक्रम स्‍थल तक रोड-शो करेंगे तथा मेला ग्राउण्‍ड रामपुरा पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्‍बोधित करेंगे।  

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रामपुरा में लगभग 400 करोड़ की लागत से अधिक के विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमि-पूजन एवं लोकापर्ण भी करेंगे। साथ ही विभिन्‍न हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रामपुरा के कार्यक्रम के बाद खिमला में चीता प्रोजेक्ट के तहत निर्मित गांधी सागर अभयारण के बाड़े में चीते छोड़कर गांधी सागर अभयारण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!