Edited By meena, Updated: 03 Jul, 2025 01:27 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव...
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी है। डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा,‘‘विश्व पटल पर फिर से गूंजी भारत मां की जय-जयकार। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ दि ऑडर्र ऑफ दि स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया जाना प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का विषय है। यह सम्मान भारत एवं घाना के समृद्ध होते संबंधों एवं विश्व पटल पर भारत के बढ़ते वर्चस्व का प्रतीक है।‘’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने अपने देश के सर्वोच्चे पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की संख्या 2 दर्जन से अधिक हो चुकी है। इस बड़े सम्मान से नवाजे जाने के बाद पीएम मोदी ने घाना का आभार व्यक्त करते हुए इसे देश के सवा सौ करोड़ वासियों को समर्पित किया है।