काम को मजाक समझने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर का तगड़ा प्रहार, 3 SDM,15 तहसीलदारों पर कड़ा एक्शन, 3 निलंबित

Edited By Desh sharma, Updated: 18 Nov, 2025 10:37 PM

collector s strong attack on officials who treat work like a joke

सागर जिले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर ने एक बड़ा एक्शन किया है। 3 SDM और 15 तहसीलदारों पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है। जिले में चल रहे SIR सर्वे में लापरवाही पर इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है

(सागर): सागर जिले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर ने एक बड़ा एक्शन किया है। 3 SDM और 15 तहसीलदारों पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है। जिले में चल रहे SIR सर्वे में लापरवाही पर इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जबकि 3 बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है।कलेक्टर ने दो टूक कह दिया है कि सर्वे का काम समयसीमा में पूरा करना होगा। एसडीएम, तहसीलदारों को नोटिस से हलचल मच गई है

3 SDM और 15 तहसीलदारों पर सख्त कार्रवाई

जिन 3 एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी हुए हैं उमनें खुरई के एसडीएम मनोज चौरसिया, सुरखी के रोहित वर्मा और संयुक्त कलेक्टर व निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आरती यादव हैं। बीएलओ में  देवेंद्र चौरसिया प्राथमिक शिक्षक मतदान केंद्र क्रमांक-155 जैसीनगर, अरुण अहिरवार शिक्षक मतदान केंद्र क्रमांक- 257 करैया, कामता प्रसाद पटेल सचिव ग्राम कटंगी मतदान केंद्र क्रमांक- 193 सुरखी विधानसभा ने नोटिस के बाद भी लापरवाही बरती, जिसके चलते कलेक्टर ने निलंबन आदेश जारी किए ।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-कलेक्टर संदीप जीआर

कलेक्टर संदीप जीआर ने साफ कर दिया है कि समयसीमा में ही सर्वे कार्य पूरा किया जाना चाहिए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सागर जिले में एसआइआर सर्वे चल रहा है लेकिन इसमें विलंब होने पर कलेक्टर संदीप जीआर ने इस बडी लापरवाही माना है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!