Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Sep, 2024 11:03 AM
शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे पर एक ट्रक और लोडिंग वाहन में भिड़ंत हो गई।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र में शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे पर एक ट्रक और लोडिंग वाहन में भिड़ंत हो गई। आपको बता दें कि घटना में लोडिंग वाहन का ड्राइवर घायल हो गया है। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया बताया जा रहा है कि आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे, जिसके बाद यह दुर्घटना हुई है बदरवास थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और ट्रक ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है।
भोपाल के रहने वाले पिकअप लोडिंग वाहन के घायल ड्राइवर असलम ने बताया है कि लोडिंग वाहन में कोरियर का सामान आज सुबह भोपाल से ग्वालियर जा रहा था बदरवास थाना क्षेत्र में नायरा पेट्रोल पंप के पास ट्रक ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए थे, जिससे लोडिंग वाहन पीछे से ट्रक में घुस गया इस घटना में लोडिंग वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।