आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी ने अम्बेडकर अस्पताल का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Apr, 2025 03:49 PM

commissioner of medical education inspected ambedkar hospital

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी ने अस्पताल के ओपीडी एवं वार्डों का अवलोकन कर स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

रायपुर। (पुष्पेंद्र सिंह): आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन/सीएमई) शिखा राजपूत तिवारी ने शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का ज़ायजा लिया। उन्होंने अम्बेडकर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, रेडियो डायग्नोसिस (एक्स रे) विभाग, डीएसए ब्लॉक, स्त्री और प्रसूति रोग वार्ड, नियोनेटल केयर यूनिट(नर्सरी), एचडीयू वार्ड, कैंसर ओपीडी, कीमोथेरेपी कक्ष सहित प्रस्तावित एकीकृत 700 बिस्तर अस्पताल स्थल का अवलोकन कर चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में स्थापित मशीनों के संबंध में जानकारी ली। 

PunjabKesariसीएमई शिखा राजपूत तिवारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्रदाय किये जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं और भोजन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय के किचन का निरीक्षण किया। चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में चिकित्सकों की उपलब्धता/कमी/आवश्यकता, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन तथा चतुर्थ श्रेणी के भरे तथा रिक्त पदों के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही चिकित्सालय के ऐसे विभाग जहां पर मानव संसाधन की तत्काल आवश्यकता है, वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत संविदा नियुक्ति के सम्बंध में अस्पताल के अधिकारियों से चर्चा की। सीएमई ने कहा कि चिकित्सा एक अति आवश्यक सेवा है, इसलिए अस्पताल के सभी लोगों को मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।   

PunjabKesariनिरीक्षण के दौरान उनके साथ चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर, अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रविकांत दास, सहायक अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल, सहायक नर्सिंग अधीक्षक डी. अश्लेशम एवं अभिलाषा गुजराती समेत अम्बेडकर अस्पताल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!