Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Jul, 2024 06:50 PM

मंदसौर जिले में नीट परीक्षा और नर्सिंग कॉलेज घोटाला को लेकर कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नीट परीक्षा और नर्सिंग कॉलेज घोटाला को लेकर कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए गांधी चौराहा पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह के कुर्ते में अचानक आग लग गई। कार्यकर्ताओं ने तत्काल कुर्ते में लगी आग को बुझाया मौके पर मौजूद दमकल कर्मी द्वारा पानी की बौछार की जा रही थी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को लेकर गांधी चौराहा पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी कांग्रेस नेताओं ने जमकर धरना प्रदर्शन किया और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पुतले में आग लगा दी। इससे पहले पुलिस ने कांग्रेस नेताओं से पुतला छीनने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला दहन करने में कामयाब हो गए। सोमवार को कांग्रेस ने पूरे प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया है।

कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह का कहना है कि पुतले में रखे गई घास का कुछ हिस्सा उनके कुर्ते पर गिर गया था जिससे आग लग गई थी गनीमत तरीके बड़ा हादसा होने से टल गया। कांग्रेस के दावे के अनुसार प्रदेश में हुई नर्सिंग परीक्षा घोटाले समेत नीट पेपर लीक को लेकर यह पुतला जलाया जा रहा था।