Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Sep, 2024 06:18 PM
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई है।
बुरहानपुर। (नितिन इंगले): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में भी अब इस तरह का मामला सामने आया है। यह मामला बुरहानपुर जिले का है, मामला सामने आते ही सर्वोच्च जांच एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं। बुरहानपुर - भुसावल रेलवे रूट का यह मामला है। घटना 18 सितंबर की है ,आपको बता दें कि आरपीएफ, एटीएस के अलावा देश की कई सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली ,मुंबई ट्रैक पर सागफाटा से डोंगरगांव के बीच 10 डेटोनेटर करीब एक से डेढ़ फीट के अंतराल में रखे गए थे।
ट्रेन खंडवा से होते हुए तिरुवनंतपुरम जा रही थी, ट्रेन यहां से गुजरी तो धमाकों की आवाज ने ट्रेन के चालक को सचेत कर दिया और चालक द्वारा ट्रेन को सागफाटा से कुछ दूरी पर रोक दिया गया और सागफाटा स्टेशन मास्टर को मेमो दिया गया, लगभग 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन भुसावल की तरफ रवाना हुई, इसके बाद भुसावल पहुंचकर भी घटना की शिकायत स्टेशन मास्टर को की गई और इस मामले की जांच शुरू की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्मी की स्पेशल ट्रेन को सागफटा रेलवे स्टेशन के पास डिरेल करने की नाकामयाब कोशिश की गई, इस मामले को रेलवे मंत्रालय ने भी काफी गंभीरता से लिया है और आर्मी के अधिकारी भी इस मामले की अब जांच में जुट गए हैं।