Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Oct, 2024 12:35 PM
जबलपुर जिले में थूआ पड़रिया गांव के तालाब में एक छात्र का शव मिला है
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में थूआ पड़रिया गांव के तालाब में एक छात्र का शव मिला है, छात्र 9 दिनों से लापता था परिजनों ने एक अक्टूबर को कटंगी थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को सुबह तालाब के पास से ग्रामीण गुजर रहे थे, उनको बदबू आई तो पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने तालाब से छात्र के शव को बाहर निकाल कर पाटन स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कटंगी थाना पुलिस का कहना है कि अरुण सिंह का शव तालाब में मिला है। मृतक एक अक्टूबर से घर से लापता था जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।
ग्रामीण जब तालाब के नजदीक से गुजरे तो उनको बदबू आई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, युवक आखिरी बार अपने दोस्तों के साथ देखा गया था। मृतक कटंगी के प्रज्ञा धाम कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और एक अक्टूबर को रात को खाना खाने के बाद घर पर टहलने की कह कर निकला उसके बाद घर नहीं लौटा मृतक के पिता किसान हैं। परिजनों का कहना है कि युवक का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।