Edited By meena, Updated: 13 Sep, 2024 01:52 PM
पन्ना जिले के पवई विधानसभा में डायरिया का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब तक पटोरी में चार लोगों की मौत चुकी है...
पन्ना : पन्ना जिले के पवई विधानसभा में डायरिया का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब तक पटोरी में चार लोगों की मौत चुकी है। बताया जाता है कि ग्राम पटोरी के आदिवासी मोहल्ला में बीते मंगलवार को अखिलेश उम्र 7 वर्ष की मौत हो गई थी। वहीं बीती रात एक ही परिवार मुन्नीलाल आदिवासी के अशोक उम्र 14 वर्ष, उपासना 11 वर्ष एवं सीमा 6 वर्ष की उल्टी दस्त से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची साथ ही मोहल्ले में बीमार लगभग एक दर्जन लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। जहां इलाज जारी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों के भोजन एवं पानी के सैंपल लिए गए हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम एवं भय का माहौल व्याप्त है। जांच का परिणाम आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि आखिर इन बच्चों की मौत का कारण क्या है।