40 रुपए का गुटका उधार न देने पर दलित परिवार पर जानलेवा हमला, 4 लोगों के तोड़े हाथ-पैर

Edited By meena, Updated: 30 Dec, 2024 12:35 PM

a deadly attack on a dalit family for not lending gutka worth 40 rupees

बुंदेलखंड में सामंतवाद और दबंगों की दबंगई सिर चढ़कर बोल रही है। यहां अपराध और अपराधी लगातार बढ़ रहे हैं...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : बुंदेलखंड में सामंतवाद और दबंगों की दबंगई सिर चढ़कर बोल रही है। यहां अपराध और अपराधी लगातार बढ़ रहे हैं। यह इलाका अपराधियों का गढ़ सा बनाता जा रहा है। बुंदेलखंड एक तरफ जहां दलितों पर हो अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे वहीं दूसरी ओर उन्हें छोटी-छोटी बात पर जानलेवा हमलों का शिकार बनाया जा रहा है।

ताजा मामला जिले चंदला क्षेत्र का है। जहां महिला द्वारा ठाकुर साहब को गुटका उधार न देना इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान देते-देते बचना पड़ा और उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। इतना ही नहीं उसके पूरे परिवार 3 भाइयों को भी पीटा गया और तब तक पीटा गया जब तक कि उनके हाथ, पैर और सिर नहीं फूट गये। सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उनको ट्रामा वार्ड में भर्ती कराया गया और उनका ईलाज चल रहा है।

PunjabKesari

घायलों के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के ग्राम हटवा थाना प्रकाश बमोरी का है। जहां पर दलित परिवार को लाठी डंडों से इसलिए हमला किया गया कि उसने आरोपियों को एक मात्र गुटका उधार नहीं दिया। उसका कहना था कि आप पहले की उधारी चुका दो फिर उसके बाद नई उधारी लो, और गांव के ठाकुर साहब और दबंगों को यह बात रास नहीं आई जहां उन्होंने आव देखा ना ताव नवविवाहित महिला सहित पूरे घर को लाठी डंडों से पीट डाला। इस हमले में पूजा अहिरवार और उसके 3 भाई घायल हुए हैं। जिसमें पिता के पैर टूट गए तो वहीं भाइयों के पैर और सिर में गभीर चोटें हैं।

PunjabKesari

पूजा बताती है कि गांव के ठाकुर/दबंगों ने जाति सूचक ग़ालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। और कहा है कि गांव छोड़कर भाग जाओ वरना सभी को जान से मार देंगे। आरोप है कि मामले की शिकायत और रिपोर्ट संबंधित प्रकाश बम्होरी थाने में की पर पुलिस ने दबंगों के कहने पर उल्टा हम पर ही मामला दर्ज कर लिया है। और उनपर कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं आरोपी गांव से छतरपुर जिला अस्पताल आकर धमकी दे रहे हैं कि गांव वापिस आ मत जाना और अगर आ गए तो सभी को मौत की नींद सुला देंगे।

PunjabKesari

मामले में जब प्रकाश बम्होरी थाना पुलिस से बात की तो उनका कहना है कि हमने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर दिया है। बाकी डॉक्टरों की रिपार्ट आने पर ही धाराओं में बढ़ोत्तरी और आगे कार्रवाई होगी।

हाल ही में जानकारी प्राप्त हुई है कि आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज को किया गया है पर उन्हें अब तक पकड़ा नहीं जा रहा जिससे वह जिला अस्पताल तक धमकी देने आ रहे और धमका रहे हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!