छतरपुर में दो घरों में लगी भीषण आग, किसान परिवार का बुरा हाल, आंखों के सामने बकरियां और भैंसों ने तोड़ा दम

Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Apr, 2025 04:00 PM

a huge fire broke out in two houses in chhatarpur

छतरपुर में दो घरों में लगी भीषण आग

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला कस्बे के वार्ड नंबर 3 की एक कॉलोनी में विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग ने दो घरों को जलाकर राख कर दिया। इस हादसे में 7 बकरियां और एक गाय का बछड़ा जिंदा जल गया, जबकि लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, आग से भैरों सिंह और रघुबर अनुरागी के घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। घरों में रखा राशन, गेहूं, जौ, चना, भूसा, नकदी और जेवरात जलकर खाक हो चुका है। एक घर में करीब 3 लाख और दूसरे में 5 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

हादसे में रामकली नाम की महिला भी जख्मी हुई है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों और पुलिस बल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से सहायता की मांग की है।

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

182/6

18.1

Kolkata Knight Riders are 182 for 6 with 1.5 overs left

RR 10.06
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!