Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Aug, 2025 12:22 PM

डॉ. रमन सिंह ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की, उनके हाल-चाल पूछे और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं
रायपुर। रक्षाबंधन पर दिव्यांग बच्चों से मिलकर डॉ. रमन सिंह ने मनाया भावनाओं का पर्व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने एग्जैक्ट फाउंडेशन, रूद्री (धमतरी) के दिव्यांग आवासीय विद्यालय से आए नन्हें-मुन्ने बच्चों से निवास कार्यालय में मुलाकात की। बच्चों ने बड़े उत्साह और प्रेम से डॉ. रमन सिंह की कलाई पर राखी बांधकर अपना स्नेह व्यक्त किया।
डॉ. रमन सिंह ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की, उनके हाल-चाल पूछे और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के लिए रायपुर स्थित वेंकटेश इंटरनेशनल में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया और मिठाइयां वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।
इस मिलन ने पुरानी यादें भी ताज़ा कर दीं। मुख्यमंत्री रहते हुए भी डॉ. रमन सिंह को एग्जैक्ट फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों ने 5000 दिनों की राखी बांधकर एक ऐतिहासिक क्षण बनाया था। आज का यह अवसर उस अनूठे रिश्ते का पुनः स्मरण था।
बच्चों के प्रति अपने स्नेह को व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा "इन मासूम चेहरों की मुस्कान और कलाईयों की राखी मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। ये बच्चे केवल मेरे भाई-बहन नहीं, बल्कि प्रेरणा के स्रोत हैं।