छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा ने ग्रहण किया पदभार, रमन सिंह सहित दिग्गज रहे मौजूद

Edited By meena, Updated: 26 Jul, 2025 01:21 PM

newly appointed president sandeep sharma assumed charge

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में पीडीएस सिस्टम और उसकी विश्वसनीयता को खत्म कर दिया था। राज्य खाद्य आयोग संदीप शर्मा के नेतृत्व में वह विश्वसनीयता को बहाल करेगा। डॉ. सिंह शुक्रवार को यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा के छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने खाद्य आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह दिन किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। संदीप शर्मा खाद्य आयोग की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। शर्मा ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कार्यकर्ताओं के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी की 35 साल की यात्रा में एक संघर्षशील कार्यकर्ता की पहचान बनाई है। पिछले 5 वर्षों में पूरी आक्रामकता के साथ भूपेश सरकार की गलत और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संदीप शर्मा मुखर रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश के पीडीएस सिस्टम को इंक्रीज करके पारदर्शिता व विश्वसनीयता को बहाल करने के लिए खाद्य आयोग को सभी राशन दुकानों की निरीक्षण करने की जवाबदारी है।

PunjabKesari

प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में चावल, नमक, चना का वितरण कर रहे हैं। हमारा विभाग पूरी ताकत के साथ काम करता रहे, इसलिए पूरे विभाग की जिम्मेदारी है कि वह निगरानी करते रहे।  स्वच्छ, चावल राशन कार्ड धारी को मिले, यह कार्य आयोग करेगा। किसी भी प्रकार की कोई शिकायत होने पर आयोग में तत्काल शिकायत करें और इसकी जांच आयोग करेगा और रिपोर्ट सरकार को भेजेगा। राशन दुकान के साथ-साथ मध्याह्न भोजन जो स्कूलों में चलता है उसकी भी जिम्मेदारी खाद्य आयोग के पास है। मंत्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं को पोषण देने का कार्य भी आयोग का होता है। हम सभी साथ मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे और पूरी व्यवस्था उचित रूप से हो इसकी भी व्यवस्था करेंगे। खाद्य विभाग को संदीप शर्मा के अनुभव और अद्भुत कार्यक्षमता का लाभ मिलेगा।

छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य आयोग का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में लोगों को संवैधानिक अधिकार दिए हैं। हमारे अनेक मूलभूत अधिकारों में भोजन का अधिकार भी एक अधिकार है। देश में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, कोई भी व्यक्ति रात में बिना भोजन के न सोए, इसकी चिंता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने की है। कोरोना काल में लोगों के भोजन के लिए अनाज की व्यवस्था की गई। कोरोना कल समाप्त होने के बाद भी केंद्र सरकार की यह योजना निरंतर चल रही है। शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है। प्रदेश में निरंतर अनाज उत्पादन बढ़े, इसके लिए लगातार सरकार ने किसानों के लिए काम किया। जिस समय हमारे प्रदेश में अनाज का उत्पादन निरंतर बढ़ा, उसके पीछे रमन सिंह की सरकार ने बहुत काम किया। आज किसानों को उनके अनाज का उचित मूल्य मिल रहा है। धान का पैसा एकमुश्त मिल रहा है। 13 हजार करोड रुपए प्रतिवर्ष प्रदेश सरकार किसानों को दे रही है जिसकी वजह से खाद्यान्न उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है।

PunjabKesari

संदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को कई लाभ मिल रहे है। एकमुश्त राशि मिलने से एवं धान बेचने में अतिरिक्त लागत न लगने से ही किसानों को 1500 करोड़ का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। शर्मा ने कहा मैं मा .मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंच पर मौजूद सभी सम्माननीय गण और विशेष रूप से हमारे मार्गदर्शक प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, अजय जमवाल, पवन साय का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। पार्टी ने जो सम्मान मुझे दिया उसे मै अपने सभी कार्यकर्ताओं साथियों को समर्पित करता हूं।

इस अवसर पर मंत्री दयाल दास बघेल, रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक  धरमलाल कौशिक, विधायक राजेश मूणत, रिकेश सेन, रोहित साहू,  संपत अग्रवाल, मोतीलाल साहू, डोमन लाल कोर्सेवाडा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, महापौर मीनल चौबे, निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष गण रामप्रताप सिंह,  अमरजीत छाबड़ा, चंदूलाल साहू, राजीव अग्रवाल, , अनिल चंद्राकर, प्रहलाद रजक, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, शशांक शर्मा, राकेश पांडे,अशोक बजाज जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर,  अशोक बजाज, श्याम नारंग, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिननानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सोमेश पांडेय,छगन मूंदड़ा, गौरीशंकर श्रीवास, सत्यम दुवा, मुकेश शर्मा, बृजेश पांडे, राजीव चक्रवर्ती, सुनील चौधरी,  अशोक पांडेय, चंद्रशेखर साहू, अकबर अली, सुभाष तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!