Edited By meena, Updated: 08 Jul, 2025 06:18 PM

राजनांदगांव में बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखकर परिवहन की सुविधाओं के विस्तारीकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक...
राजनांदगांव (पुष्पेंद्र सिंह) : राजनांदगांव में बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखकर परिवहन की सुविधाओं के विस्तारीकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 (पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6) पर स्थित अटल बिहारी वाजपई मेमोरियल मेडिकल कॉलेज पेंड्री से आरके नगर चौक तक दोनों तरफ सर्विस रोड बनाने की आवश्यकता पर गंभीरता से विचारकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नितिन गडकरी को 12 जून 2025 को पत्र लिखकर अवगत करवाया था। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह ने इस पत्र में यह आग्रह भी किया था कि राजनांदगांव में एनएच 53 पर बढ़े ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज चौक से आर.के. नगर चौराहा तक दोनों तरफ सर्विस रोड का निर्माण किया जाए। इसके साथ ही राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डे ने भी इस मार्ग पर सर्विस लेन निर्माण के लिए 14 जून 2025 को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया था।
जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया है कि "राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 अंतर्गत राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज मोड़ से आर.के नगर चौक दोनों तरफ़ सर्विस लेन निर्माण का प्रस्ताव रायपुर भेजा गया है एवं इसका अनुमोदन भी प्रदान कर दिया गया है। जिसके उपरांत सर्विस रोड के निर्माण कार्य की (टेंडर) संविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
लगभग 26 करोड़ की लागत से (3.5 x 2) कुल 7 किलोमीटर लंबी इस सर्विस लेन के निर्माण उपरांत पारीनाला से मेडिकल कॉलेज आवागमन करने वाले शहरवासियों के लिए यह मार्ग सुविधाजनक हो जाएगा। आर.के. नगर चौक से मेडिकल कॉलेज तक दोनों तरफ सर्विस रोड बन जाने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और छोटे वाहन सर्विस लेन का इस्तेमाल करते हुए किनारे से ही आवागमन कर सकेंगे।
पूर्व में भी विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह के प्रयास से पारीकला चौक से राम दरबार तक दोनों तरफ सर्विस रोड को स्वीकृति मिली है, जिसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्रवासियों को इस सर्विस लेन से लाभ होगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सड़क एवं परिवहन मंत्रालय नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह ने कहा कि "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाने का काम हुआ है और राजनांदगांव भी इस कड़ी में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है।"