जनता MP को नहीं बनने देगी ‘कमीशननाथ की ATM' मशीन- संबित पात्रा

Edited By suman, Updated: 23 Nov, 2018 03:38 PM

do not allow public mp to become  commissioner s atm  machine

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा और जी वी एल नरसिंह राव ने भोपाल में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने MP कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को मनमोहन सिंह सरकार के भ्रष्टतम मंत्रियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि ''राज्य की जनता...

भोपाल: BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा और जी वी एल नरसिंह राव ने भोपाल में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने MP कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को मनमोहन सिंह सरकार के भ्रष्टतम मंत्रियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि 'राज्य की जनता मध्यप्रदेश को कांग्रेस की ‘एटीएम' (एनी टाइम मनी) मशीन नहीं बनने देगी। कमलनाथ ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के रूप में वर्ष 2007 से 2009 के बीच गैरबासमती चावलों के निर्यात में जमकर भ्रष्टाचार किया था, जिसे कांग्रेस नेतृत्व ने पूरा संरक्षण दिया। कमलनाथ सही नाम कमीशननाथ होना चाहिए।' 

PunjabKesari

'टू जी, कोयला आदि घोटालों की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराई गई, लेकिन कमलनाथ के घोटाले को पूरी तरह से दबा दिया गया'। डॉ. पात्रा ने नीरा राडिया टेपकांड की याद दिलाते हुए कहा कि 'भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के तत्कालीन अध्यक्ष तरुण दास ने कहा था कि 2009 में कमलनाथ को उन्होंने ही सड़क परिवहन मंत्री बनवाया था और उन्हें 15 प्रतिशत कमीशन लेने की इजाजत थी'।
 PunjabKesari

जी वी एल राव ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने  राहुल गांधी को साफ साफ संदेश दे दिया है कि ‘‘माफ करो युवराज, मध्यप्रदेश नहीं चाहता लुटेरों का राज।'' उन्होंने दावा किया कि 'शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे'।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!