Edited By meena, Updated: 23 Feb, 2022 04:38 PM

कहते हैं किस्मत के आगे किसी का जोर नहीं चलता। उसके सामने सब बेबस हैं। कुछ इसी तरह का नजारा आगर मालवा के ग्राम नरवल में देखने को मिला। यहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया। घर में खुशियां आए हुए तीन घंटे ही बीते थे कि घर के दरवाजे पर मातम ने दस्तक दे दी।...
आगर मालवा(सय्यद जाफर हुसैन): कहते हैं किस्मत के आगे किसी का जोर नहीं चलता। उसके सामने सब बेबस हैं। कुछ इसी तरह का नजारा आगर मालवा के ग्राम नरवल में देखने को मिला। यहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया। घर में खुशियां आए हुए तीन घंटे ही बीते थे कि घर के दरवाजे पर मातम ने दस्तक दे दी। बच्चे जन्म देने के तीन घंटे के अंदर महिला के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं घटना से बे-खबर पत्नि अस्पताल में अपने पुत्र के साथ भर्ती है।
आगर मालवा के ग्राम नरवल में रहने वाली राधा बाई पति अनिल सूर्यवंशी ने मंगलवार रात करीब 8.30 बजे आगर मालवा जिला अस्पता में पुत्र को जन्म दिया था। इसकी खुशी अभी कम ही नहीं हुई थी, कि रात 11.30 बजे उसके पति अनिल पिता भागीरथ सूर्यवंशी (21) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अस्पताल से अपने बेटे को देख कर खुशी-खुशी अपने साले दुर्गेश पिता बाबूलाल निवासी पंवासा उज्जैन के साथ रात 10.30 बजे बाइक से अपने गांव नरवल जा रहा था। इसी दौरान नरवल मार्ग पर बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण साला जीजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।