इंदौर में कलेक्टर कार्यालय पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन, दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Sep, 2024 07:11 PM

farmers protest at collectorate office in indore

किसानों की समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस ने इंदौर में किसान न्याय यात्रा निकाली

इंदौर। (सचिन बहरानी): किसानों की समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस ने इंदौर में किसान न्याय यात्रा निकाली, इस यात्रा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित सैकड़ों की संख्या में किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए, यात्रा की शुरुआत में ही प्रशासन और पुलिस ने यात्रा को शहर की सीमा पर रोक दिया, इस दौरान किसान और कांग्रेस नेता की पुलिस के साथ झड़प भी हुई, काफी देर तक चले हंगामे के बाद प्रशासन ने किसानों को कलेक्टर कार्यालय तक जाने की अनुमति दे दी।

PunjabKesari इसके बाद किसान और कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस दौरान जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह ने सरकार के खिलाफ जमकर जुबानी हमला बोला, इसके बाद सरकार से फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने सहित अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। इसके अलावा जीतू पटवारी ने भाजपा नेताओं के द्वारा राहुल गांधी को लेकर लगातार किए जा रहे विवादित बयानों को लेकर भी सरकार को घेरा, जीतू पटवारी के मुताबिक़ राहुल गांधी जनता और किसानों से जुड़े मुद्दे उठाते हैं जिसकी वजह से पीएम मोदी सहित पूरी भाजपा उनसे डरी हुई है,और इसी डर की वजह से पीएम मोदी ने भाजपा के सभी नेताओं को विवादित बयान देने की छूट दी हुई है। 

PunjabKesariफिलहाल इंदौर में कांग्रेस की किसान यात्रा से सरकार पर कितना असर पड़ेगा ये तो कहा नहीं जा सकता लेकिन इस यात्रा की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई जिसकी वजह से शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!