Edited By meena, Updated: 16 Aug, 2024 08:37 PM
पूर्व सीएम कमलनाथ एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं..
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : पूर्व सीएम कमलनाथ एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं। छिंदवाड़ा को लेकर वे कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ भोपाल में मंथन करेंगे। पूर्व सीएम तीन दिन तक अलग अलग क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे। छिंदवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बदलने पर भी विचार विमर्श होगा। छिंदवाड़ा के कई कांग्रेस नेता भोपाल के लिए रवाना हुए हैं।
बता दें कि अमरवाड़ा उपचुनाव में हार के बाद से पूर्व सांसद नकुलनाथ और कमलनाथ डिएक्टिव हो गए थे। अब एक बार फिर उनकी सक्रियता होते ही सबकी नजरें नाथ के अगले प्लान पर आकर टिक गई है। छिंदवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के सोनू मांगो,पप्पू यादव, मनीष तिवारी के नाम की चर्चा जोरों है। वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकेटे ने लोकसभा चुनाव के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा सौंपा था। जो कमलनाथ ने अस्वीकार कर दिया था।