Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Aug, 2024 01:41 PM
मुरैना जिले में 18 साल की युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है,
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में 18 साल की युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है, युवती ने जब यह कदम उठाया तब उसकी मां मायके में थी। यह घटना शुक्रवार की है युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का नाम कृष्णा था और 18 साल की कृष्णा थाना स्टेशन रोड़ की रहने वाली थी उसके पिता मजदूरी करते हैं। युवती की मां लंबे समय से अपने मायके में रह रही है और मां के साथ उसकी दोनों बहनें भी मायके में ही थीं।
युवती के जहर खाने का पता चलते ही पिता उसे अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सूचना मिलने के बाद स्टेशन रोड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। स्टेशन रोड़ थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवती की आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।