Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Aug, 2024 03:45 PM
इंदौर जिले में ढाई साल की बच्ची की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ढाई साल की बच्ची की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है, घटना खुड़ेल की है यह घटना गुरुवार की है बच्ची रेलिंग के अंदर से झांक रही थी, इस दौरान वह नीचे गिर गई तत्काल उसे अस्पताल ले जाएगा यहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया उपचार के दौरान यहां पर उसने दम तोड़ दिया। खुड़ेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का नाम साक्षी था और दूसरी मंजिल की बालकनी से बच्ची नीचे गिर गई।
घायल बच्ची को परिजन बुधवार की शाम को अस्पताल लेकर पहुंचे थे, बच्ची के सिर में गंभीर चोट थी बताया जा रहा है कि साक्षी के माता-पिता चार महीने पहले ही खंडवा से इंदौर आए थे और यहां पर साक्षी के पिता बादल निजी कंपनी में नौकरी कर रहे थे यह हादसा साक्षी के नाना के घर पर हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।