गोदरेज MP में बढ़ाएगी अपना निवेश, लाखों युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Feb, 2025 12:47 PM

godrej will increase its investment in mp

गोदरेज MP में बढ़ाएगी अपना निवेश

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इन्वेस्ट मध्य प्रदेश की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का आगाज किया। इस समिट में शामिल होने के लिए कई बड़े उद्योगपति पहुंचे हैं। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि जीआईएस-2025 में आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत आपके दूरदर्शी कदम है। अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है। हम एमपी में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। हम सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश करेंगे। इस निवेश से 2030 तक 1 लाख 20 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हम सरकार के साथ मल्टीस्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी के निर्माण के लिए भी चर्चा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। 

PunjabKesariगोदरेज मध्यप्रदेश में अपना निवेश बढ़ाएगी- नादिर गोदरेज, गोदरेज इंडस्ट्री

गोदरेज इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज ने कहा कि गोदरेज मध्यप्रदेश में अपना निवेश बढ़ाएगी। मध्यप्रदेश लगातार विकास कर रहा है। इसलिए यहां निवेश करना बुद्धिमानी का काम है। गोदरेज का मध्यप्रदेश में सालों से निवेश कर रही है। मध्यप्रदेश के मालनपुर में गोदरेज का निवेश है। उपभोक्ता भी कहते हैं कि मध्यप्रदेश में निवेश करना फायदेमंद है।

PunjabKesariडॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में कई क्षेत्रों में विकास हो रहा है संजीव पुरी, आईटीसी

आईटीसी के संजीव पुरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कई सेक्टर्स में विकास की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की अर्थव्यवस्था को नए आयाम मिले हैं। मध्यप्रदेश कृषि क्षेत्र में पावर हाउस है। डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में कई क्षेत्रों में विकास हो रहा है। 

हृदय प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं नजर आती हैं - विनीत मित्तल, अवादा ग्रुप

अवादा ग्रुप के चेरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि आज यह सिर्फ एक निवेश समिट नहीं है। अवादा ग्रुप को हृदय प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं नजर आती हैं। हमें 2013 में पहला सोलर प्रोजेक्ट मिला था। अवादा ग्रुप ग्रीन एनर्जी परियोजनाएं मालवा क्षेत्र में लगाएगी। 50 हजार करोड़ के निवेश से सोलर विंड पॉवर प्रोजेक्ट लगाएंगे। 

डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भरपूर सहयोग उद्योगपतियों को मिल रहा है- सुधीर अग्रवाल, सागर ग्रुप

सागर ग्रुप के सुधीर अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में 5 सेक्टर में काम कर रहा है। हम सोलर प्रोजेक्ट पर भी काम करते हैं। मध्यप्रदेश में बिजली, पानी की कमी नहीं है। डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार से भरपूर सहयोग उद्योगपतियों को मिल रहा है।

PunjabKesariमध्यप्रदेश सरकार की ओर से हमें हर तरह की सहायता मिल रही है- दिनेश पाटीदार, शक्ति पंप

शक्ति पंप के दिनेश पाटीदार ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से हमें हर तरह की सहायता मिल रही है। हम देश में सोलर पंप्स में लीडर हैं। पीएम कुसुम योजना में हम सबसे आगे हैं। जीआईएस-2025 में आप सब आइए, निवेश कीजिए।

मध्यप्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाएं हैं- आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ

पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाएं हैं। पंतजली की कई यूनिट यहां लगाई गई हैं। प्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों हमारा यही उद्देश्य है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!