GIS 2025: MP में 1.10 लाख करोड़ का निवेश करेंगे गौतम अडानी, लाखों युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

Edited By meena, Updated: 24 Feb, 2025 11:57 AM

gis 2025 gautam adani will invest 1 10 lakh crore in mp

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ग्लोबल इंवेस्टर समिट 'इंवेस्ट मध्य प्रदेश' की शुरुआत हो गई है...

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ग्लोबल इंवेस्टर समिट 'इंवेस्ट मध्य प्रदेश' की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी GIS 2025 का आगाज किया। इस समिट में शामिल होने के लिए गौतम अडानी सहित कई बड़े उद्योगपति पहुंचें हैं। वहीं अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचे है। मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि जीआईएस-2025 में आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत आपके दूरदर्शी कदम है। अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है। हम एमपी में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। हम सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश करेंगे। इस निवेश से 2030 तक 1 लाख 20 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हम सरकार के साथ मल्टीस्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी के निर्माण के लिए भी चर्चा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पैवेलियन 

  • ⁠भोपाल में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री की एक खास गाड़ी MPV 6 बाय 6 को शोकेस किया गया है
  • इसे भारतीय सेना के लिए खास तौर पर बनाया गया है
  • करीब 5 करोड़ की कीमत वाली यह बुलेटप्रूफ गाड़ी नक्सली इलाकों में सुरक्षाबलों को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गयी है
  • MPV 6X6 को पूरे देश में केवल जबलपुर में ही तैयार किया जाता है जो आतंकवाद और नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को भारी विस्फोटक हमले से भी बचाने में कारगर है
  • ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट में 5 करोड़ की फरारी, 5.5 करोड़ की लैंबॉर्गिनी और 2.5 करोड़ की पोर्शे पवेलियन में मौजूद

60 देशों के उद्यमियों को हिस्सा लेने की उम्मीद

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल 24-25 फरवरी को होने वाले “इन्वेस्ट एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट” (जीआईएस) 2025 का उद्देश्य राज्य की विशाल निवेश क्षमता को प्रदर्शित करना और वैश्विक और घरेलू निवेशकों को एक साथ लाना है। इस इन्वेस्ट समिट में राज्य सरकार ने 60 देशों के उद्यमियों को हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस आयोजन में प्रमुख रणनीतिक देशों के 13 राजदूत, छह उच्चायुक्त और कई महावाणिज्यदूत भाग लेंगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंध और मजबूत होंगे।

निवेश बढ़कार ग्रोथ तेज करना है उद्देश्य

जीआईएस-2025 से मध्य प्रदेश में प्रमुख निवेशों को सुगम बनाकर तथा वैश्विक खिलाड़ियों के साथ साझेदारी को बढ़ावा देकर आर्थिक विकास में तेजी आने की उम्मीद है। शीर्ष उद्योगपतियों, राजनयिक प्रतिनिधियों और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठनों की भागीदारी के साथ, यह आयोजन भारत में एक अग्रणी निवेश केंद्र के रूप में मध्य प्रदेश की स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!