प्रधानमंत्री हमारे मन और देश के दिल में बसते हैं और हमसे मन की बात करते हैं: CM शिवराज, रीवा में 4 लाख 10 हजार से अधिक घरों का हुआ गृह प्रवेश

Edited By meena, Updated: 24 Apr, 2023 06:50 PM

house warming of more than 4 lakh 10 thousand houses in rewa

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम के लिए रीवा पहुंचे

भोपाल/रीवा (विवान तिवारी) : रीवा की ऐतिहासिक धरती से मैं मां विंध्यवासिनी को प्रणाम करता हूं। ये धरती शूरवीरों की है, देश के लिए मर मिटने वालों की है। मैं अनगिनत बार रीवा आया हूं, हमेशा आपका प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मिलता है। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं इन लाइनों से अपने संबोधन की शुरआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने रीवा के आमजन को संबोधित किया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम के लिए रीवा पहुंचे। जहां तक वहां उन्होंने 410000 से अधिक घरों का ग्रह प्रवेश कराया तो वहीं दूसरी तरफ 17000 करोड रुपए के परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी किया। वही इस कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा कि मध्यप्रदेश और विंध्य की धरा पर हजारों करोड़ रुपये की सौगात और ‘धरती कहे पुकार के’ का संदेश देने पधारे हुए हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और मध्यप्रदेश बढ़ रहा है। उन्हीं के नेतृत्व में रीवा भी बदल गया है।

PunjabKesari

• रीवा के चारों तरफ चमचमाती हुई सड़के है: शिवराज

रीवा में हुए विकास पर बात करते हुए सीएम शिवराज ने यह कहा आज रीवा के चारों तरफ चमचमाती हुई सड़कें हैं। यहां हिन्दुस्तान की सबसे चौड़ी टनल बनी है। आज प्रधानमंत्री मोदी आपको रेल कनेक्टिविटी देने आए हैं। अब रीवा और नागपुर सीधे जुड़ जाएंगे। सिर्फ रेल कनेक्टिविटी नहीं आज प्रधानमंत्री हमें एयर कनेक्टिविटी के लिए नए एयरपोर्ट की सौगात देने आए हैं।उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के राज में बाणसागर बांध का सिर्फ शिलान्यास हो पाया, इसका निर्माण कभी पूरा नहीं हुआ। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रीवा, सतना और सीधी के सवा तीन लाख एकड़ में सिंचाई हो रही है। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दुगुनी करने का मंत्र दिया था। आज रीवा जिले में गेहूं का उत्पादन साढ़े चार गुना, धान का उत्पादन साढ़े पाँच गुना और सरसों का उत्पादन 35 गुना बढ़ गया है।

PunjabKesari

• सीएम ने कांग्रेस पर भी किया हमला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की विपक्ष में बैठी पार्टी कांग्रेस पर हमला करते हुए यह कहा कि कांग्रेस के राज में प्रधानमंत्री आवास के कुछ घर ही आते थे, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने ग्रामीण क्षेत्रों को 40 लाख घर और शहरी क्षेत्रों में 10 लाख घर, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिये हैं। आज 4 लाख 11 हजार घरों में गृह प्रवेशम् कार्यक्रम है। 15 महीने तक सरकार में रही कांग्रेस को लेकर के उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सवा साल की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के भेजे हुए घरों को वापस करने का पाप किया था। आज प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं। अब बाणसागर और गुलाबसागर बांध से पाइपलाइन बिछाकर, घरों में नल के माध्यम से जल पहुंचाया जाएगा।

PunjabKesari

• मध्यप्रदेश में 1 लाख 14 हजार पदों पर भर्तियां हो रही हैं: सीएम

सरकारी नौकरियों पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने यह कहा कि मध्यप्रदेश में 1 लाख 14 हजार पदों पर भर्तियां हो रही हैं। 22 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों को वर्चुअली अपना आशीर्वाद दिया था। प्रधानमंत्री हमारे मन और देश के दिल में बसते हैं और हमसे मन की बात करते हैं। 30 अप्रैल को मन की बात का सौवां संस्करण आना है। मन की बात हमें प्रेरणा देती है, हमें राह दिखाती है और अच्छे कामों को सामने लाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!