पदभार संभालते ही एक्शन मोड में IAS प्रीति यादव, विकेंड पर भी दिन भर बैक टू बैक किए औचक निरीक्षण
Edited By meena, Updated: 06 Jan, 2024 08:07 PM

नगर निगम जबलपुर की नवागत आयुक्त आईएएस प्रीति यादव ने जबलपुर में आने के साथ ही ये संकेत दे दिए है
जबलपुर(विवेक तिवारी): नगर निगम जबलपुर की नवागत आयुक्त आईएएस प्रीति यादव ने जबलपुर में आने के साथ ही ये संकेत दे दिए है कि जबलपुर में चल रहे विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी बर्दास्त नहीं की जाएगी। आयुक्त आईएएस प्रीति यादव ने शनिवार अवकाश के दिन भी सुबह 8 बजे से लगातार मैराथन 7 घंटे तक यानी दोपहर 2 बजे तक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों, कठौंदा स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, कंपोस्ट प्लांट और मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एम.आर.एफ.) प्लांट, निर्माणाधीन नर्सरी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम सुबह-सुबह रमनगरा एवं ललपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और शहर के सम्माननीय नागरिकों को दोनों समय स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कराये जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए।

इसके उपरांत निगमायुक्त आईएएस प्रीति यादव ने कठौंदा स्थित कठौंदा स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, कंपोस्ट प्लांट और मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एम.आर.एफ.) प्लांट पहुंचीं और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संचालन कर रहे अधिकरियों को निर्देशित किया कि प्लांटों के संचालन में कोई लापरवाही न हो और सभी प्लांटों को जनोपयोगी बनाने की दिशा में अधिकारी कार्य करें।
निगमायुक्त के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2024 के अंतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन लाने तथा व्यवस्थाओं को सरलीकृत करते हुए गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस दिशा में निगमायुक्त प्रीति यादव प्रतिदिन बेहतर प्रयास कर रही हैं।

वे सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार की दिशा में सारे संशाधनों को लगाकर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कराने में जुटी हुई हैं। निगमायुक्त द्वारा आज शहर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ कठौंदा स्थित प्लांटों का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत निगमायुक्त प्रीति यादव ने कठौंदा स्थित उद्यान में वृक्षारोपण भी किया तथा उद्यान की अच्छे से देखरेख करने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने वहां निर्माणाधीन नर्सरी का भी निरीक्षण किया और नर्सरी में वृक्षारोपण कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के मौके पर अपर आयुक्त वी एन बाजपेई, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त संभव अयाची, सहायक यंत्री संजय सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।