Edited By meena, Updated: 20 Dec, 2024 08:43 PM
बीते सितंबर माह में भारी वर्षा के कारण दतिया की प्राचीन दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी...
दतिया (नवल यादव) : बीते सितंबर माह में भारी वर्षा के कारण दतिया की प्राचीन दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें उनके परिजनों की समस्या आज भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल दीवार गिरने के बाद से मृतकों के परिजनों का मकान घर दीवार के मलबे में दबकर तहस नहस हो गया और इसी मलबे में उनका घर गृहस्थी का सामान दबा हुआ है। पीड़ित परिजन मलबा हटवाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष से निवेदन करने के लिए नगर पालिका पहुंची थी।
जहां नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र पीड़ित परिजनों से मिले और उन्होंने उनकी गुहार सुनते ही उनसे शासन द्वारा प्राप्त हुए 28 लाख रुपए से मलबा हटवाने की बात कह डाली जो कि मृतकों के परिजनों को काफी कष्ट जनक लगी है। इसके पश्चात पीड़ित परिजनों की गुहार को अनसुना करते हुए नपा अध्यक्ष पुत्र उनकी बात मानने से इनकार कर दिया और उनकी समस्या को अनसुना कर नगर पालिका से चलता कर दिया है। इसके पश्चात मृतकों के पीड़ित परिजन सिविल लाइन थाने पहुंचे और उन्होंने नपा अध्यक्ष पुत्र प्रशांत ढेंगुला के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बीते सितंबर माह में 12 सितंबर को रात के समय रियासत कालीन दीवार अति वर्षा के कारण गिर गई थी जिसमें दबकर वंशकार जाति के 7 लोगों की मौत हो गई थी। मौत के पश्चात मध्य प्रदेश शासन द्वारा संभल बढ़ाने पीड़ित परिजनों को 28 लाख की सहायता राशि स्वीकृत गई थी जो पीड़ित परिजनों को मिली। इसके पश्चात इसी मलबे में उनका घर गृहस्थी का सामान भी दबा हुआ है जो आज दिनांक तक नहीं निकल सका है। जिसके लिए पीड़ित परिजन जिला प्रशासन की जनसुनवाई तक पहुंचे और जिला कलेक्टर को आवेदन देकर मलबा हटवाने की गुहार तक लगाई है। जिस पर कलेक्टर ने नगर पालिका को मलबा हटवाने के लिए भी आदेश किया था, लेकिन आज तक नगर पालिका द्वारा उक्त दीवार का मलबा नहीं हटा सकी है। इसके पश्चात परिजन 18 दिसंबर को नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र प्रशांत ढेंगुला से मिलने पहुंचे और उन्होंने अपनी समस्या बताई तो उन्होंने समस्या को सुनकर साफ तौर से इनकार कर दिया और 28 लाख रुपए से मलबा हटाने की बात कही। जिससे व्यथित होकर पीड़ित होने नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र प्रशांत ढेंगुला के विरुद्ध अभद्र भाषा एवं जाति सूचक शब्द का बोलने के लिए कार्रवाई के लिए सिविल लाइन थाने में आवेदन दिया है। बहरहाल नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र द्वारा दीवार गिरने मृतकों के परिजनों की समस्या पर गैर जिम्मेदाना रवैया किसी भी लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता है।