Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Sep, 2024 12:25 PM
मध्य प्रदेश के मुरैना के रैपुरा गांव में एक तेंदुआ घुस गया
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के रैपुरा गांव में एक तेंदुआ घुस गया, आपको बता दें कि तेंदुए ने एक भैंस और दो बकरियों को अपना शिकार बनाया है, तत्काल इस बात की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के अंबाह क्षेत्र के महुआ थाना क्षेत्र में आने वाले जोटई गांव रोड़ पर रैपुरा गांव है। गांव में अचानक तेंदुआ घुस गया और तेंदुए ने भैंस को अपना शिकार बनाया, इसके बाद दो बकरियों को भी उसने मार दिया है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ कुएं पर मौजूद पाटोर में छिपकर बैठ गया था। गांव वालों पर भी हमला कर रहा था तेंदुए के डर से गांव वालों ने अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है,लेकिन अब उन्हें अपने मवेशियों की भी चिंता है तेंदुआ मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। अभी तक दो बकरियों को मार चुका है और एक भैंस पर भी हमला कर चुका है।