मंदिर के सामने खुली शराब दुकान, विरोध में मैदान में उतरे बीजेपी विधायक

Edited By meena, Updated: 07 Apr, 2025 04:07 PM

liquor shop opened in front of temple bjp mla came out in protest

इंदौर शहर में नए बजट सत्र के लिए शराब दुकान राजकुमार ब्रिज के नीचे माता मंदिर के ठीक सामने शुरू कर दी है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर में नए बजट सत्र के लिए शराब दुकान राजकुमार ब्रिज के नीचे माता मंदिर के ठीक सामने शुरू कर दी है। शराब दुकान शुरू होने के चलते विधायक और पार्षद ने शराब दुकान का विरोध किया और कलेक्टर से दुकान तत्काल हटाने की मांग की है। इंदौर शहर में नए राजस्व सत्र 2025 और 2026 के लिए शराब दुकानों का नया आवंटन किया गया है। जहां कई दुकानें नए भवनों और दुकानों में शिफ्ट हो रही है।

PunjabKesari

राजकुमार ब्रिज के पास वल्लभ नगर में एक नई शराब दुकान शुरू की गई है जो राजकुमार ब्रिज के ठीक नीचे बने मरीमाता मंदिर के सामने शुरू कर दी गई, जिसके बाद आसपास के रहवासियों ने दुकान का विरोध शुरू कर दिया और मामले की जानकारी क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया और पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया को भी दी, जिसके बाद दोनों ही नेता मौके पर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही शराब दुकानदार दुकान बन्द कर भाग निकले। जहां क्षेत्रीय विधायक हार्डिया और पार्षद पहाड़िया ने क्षेत्रीय लोगों को आश्वासन दिया कि शराब दुकान किसी भी हाल में शुरू नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान विधायक हार्डिया ने कलेक्टर आशीष सिंह और आबकारी के अतिरिक्त आयुक्त से चर्चा की और दुकान हटाने का निवेदन किया है। जहां अधिकारियों ने भी दुकान को किसी और जगह शिफ्ट किए जाने का आश्वासन दिया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!