Edited By meena, Updated: 23 Oct, 2024 05:32 PM
प्रदेश के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने इंदौर के संभागीय आईटीआई कार्यालय का दौरा किया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : प्रदेश के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने इंदौर के संभागीय आईटीआई कार्यालय का दौरा किया और अधिकारियों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने परिसर में तकनीकी शिक्षा ले रहे छात्रों द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट की तारीफ की। जहां मशीनरी टूल्स विभाग के छात्रों द्वारा एल्यूमिनियम से बनाई गई शतरंज उन्हें काफी पसंद आई।
निरीक्षण के बाद संभाग से आए आई टी आई के अधिकारियों के साथ मंत्री टेटवाल ने समीक्षा बैठक ली,जिसमें संस्थान द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न कोर्स और उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट पर भी चर्चा की। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री टेटवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा माता अहिल्या बाई के नाम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के चार आईटीआई कैंपस को चिन्हित कर युवाओं को नए स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर रोजगार मुहैया कराने की पहल शुरू की है, जिसके तहत इंदौर और भोपाल के आई टी आई परिसर को चिन्हित किया गया है। जहां युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।