Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Apr, 2025 12:14 PM

राजगढ़ में कथावाचक का हुआ निधन
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में राधा कृष्ण मंदिर के पीछे 31 मार्च से 6 अप्रैल तक 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा था। इंदौर में रहने वाले राकेश व्यास गुरुजी शिव महापुराण कथा करने यहां पर आए हुए थे और दो दिन का आयोजन हो चुका था। तीसरे दिन होने वाली कथा को लेकर तैयारियां चल रही थी।
इससे पहले देर रात को साइलेंट अटैक आने से राकेश व्यास का निधन हो गया। इसके बाद क्षेत्र में मातम छा गया है आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया की कथावाचक ने मंगलवार को शिव महापुराण कथा के समय कहा था कि जिंदगी रंज-ओ-गम का मेला है। कल मैं रहूं या ना रहूं तुम रहो या ना रहो कथा का श्रवण कर लीजिए, एक दिन राजा रंक फकीर सबको जाना है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है, वहीं सूचना मिलने पर परिजन ब्यावरा पहुंचे और उनका भी रो - रो कर बुरा हाल है। राजगढ़ के ब्यावरा पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पीछे प्रांगण में भवरगंज मित्र मंडल के तत्वाधान में कथा का आयोजन किया जा रहा था। कथावाचक को अचानक अटैक आने से निधन होने की खबर से हर कोई हैरान हो गया है।