दिग्विजय सिंह ने ‘‘सौगात-ए-मोदी' को लेकर साधा भाजपा पर निशाना, कह दी ये बड़ी बात

Edited By meena, Updated: 28 Mar, 2025 07:43 PM

digvijay singh targeted bjp over saugat e modi

भारतीय जनता पार्टी की ‘‘सौगात-ए-मोदी' पहल को लेकर सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस...

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी की ‘‘सौगात-ए-मोदी'' पहल को लेकर सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मुसलमानों को तोहफे दिए जाना अच्छी बात है, लेकिन उनके घर नहीं तोड़े जाने चाहिए और सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल तैयार किया जाना चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने इंदौर में ‘‘सौगात-ए-मोदी'' के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर संवाददाताओं से कहा,‘‘अच्छा है कि वे (भाजपा) मुस्लिमों को सौगातें दें, लेकिन कम से कम उनके घर तो न तोड़ें और उनके घरों को बर्बाद तो न करें।'' उन्होंने आगे कहा, " जो लोग मुसलमानों को तोहफे बांट रहे हैं, वे उन्हें कम से कम इतना ही तोहफा दे दें कि उनके खिलाफ अनर्गल बातें न करें। वे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सद्भाव का माहौल तैयार करें और मंदिर-मस्जिद की लड़ाई न करें।''

दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के सरकारी आवास से कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के बाद न्यायिक जवाबदेही की बहस तेज होने के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘ यह जवाबदेही तो होनी ही चाहिए। अगर किसी और व्यक्ति के घर में इतनी नकदी मिली होती, तो अब तक वह व्यक्ति जेल में होता।''

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!