Edited By meena, Updated: 31 Jan, 2024 02:31 PM
मुरैना में पूर्व विधायक भाजपा नेता राकेश मावई के भतीजे की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है...
मुरैना (रोहित शर्मा): मुरैना में पूर्व विधायक भाजपा नेता राकेश मावई के भतीजे की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पूर्व विधायक के भतीजे और उसके साथियों ने मिलकर बीच बाजार वाहन चालक एवं उसके साथी के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूर्व विधायक राकेश मावई कुछ दिन पूर्व ही भाजपा में शामिल हुए हैं। पूर्व विधायक के भतीजे सहित सभी आरोपियों को पुलिस ने थाने में बिठाया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टेंड की है।