Edited By meena, Updated: 21 Jan, 2025 07:58 PM
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खंडवा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खंडवा में...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खंडवा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा कि यह पार्टी दलित विरोधी, किसान विरोधी, महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। इनके राज में भ्रष्टाचार, अराजकता, असुरक्षित माहौल बनता जा रहा है। इनका रिकॉर्ड देखना हो तो गूगल पर सर्च करके देख लो सबसे अधिक करप्शन, झूठ में इनके ही नेताओं के नाम सामने आएंगे।
कांग्रेस पार्टी जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा निकाल रही है। इसकी तैयारी को लेकर जीतू पटवारी प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को वह खंडवा पहुंचे इस दौरान शहर भर में मंच लगाकर उनका स्वागत किया गया। गांधी भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जमकर बीजेपी पर भड़ास निकाली और कहा कि बीजेपी के नेताओं को गूगल पर सर्च करो तो वे भ्रष्टाचार से लेकर अनैतिक कार्य के लिए सुर्खियां बटोर रहे। इससे पता चलता है कि बीजेपी का चाल चरित्र क्या है। चुनाव के 1 साल बाद भी बीजेपी अपने घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है जिसके लिए इन्हें सत्ता में बिठाया है, वह भी वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं। विधानसभा में हम लगातार आम जनता की आवाज उठा रहे हैं। बीजेपी के राज में सौरभ शर्मा की 300 करोड़ की संपत्ति तीन एजेंसी द्वारा पकड़ी गई लेकिन एक भी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी में नई गाइड लाइन की घोषणा भी की जिसके तहत उन्होंने कहा कि जो 30 साल वर्षों से अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें पद दिए जाएंगे।
जीतू पटवारी ने तीखा हमला बोलते हुए बीजेपी को संविधान विरोधी बताया और कहां की भाजपा नेता संविधान का अपमान संसद में करते हैं और सड़कों पर उनके होर्डिंग लगाकर अपनी आस्था बताने से भी पीछे नहीं चूक रहे हैं। जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग जनसुनवाई का भी मजाक बना रहे हैं। पहले सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करो और फिर जनसुनवाई में आवेदन दो। सरकार कर्ज में डूबी हुई है, विकास कार्य रुका हुआ है, आम जनता उनकी कार्यशैली से परेशान हो रही है, हम लगातार विधानसभा में आम जनता की आवाज उठा रहे हैं।
पत्रकारवार्ता में जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस जय भीम जय बापू जय संविधान एक वैचारिक लड़ाई देश में चालू कर रही है और हमारा सौभाग्य है कि उसका अवसर मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिला, जिसमें हमारे राष्ट्रीय नेता महू आ रहे हैं। हमारी लड़ाई एक है बाबा साहब के अपमान की, संविधान बचाने की, यदि हम देश के संविधान को नहीं बचा पाए तो उसका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। अबकी बार 400 पार का नारा ही इसलिए बीजेपी का था कि देश के संविधान को बदलना है, गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा हमारी कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी में भी योगदान दिया। देश की उन्नति में भी और यदि संविधान बचाने में खून का आखरी कतरा भी न्यौछावर करना पड़ा तो हम करेंगे।