Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Aug, 2024 11:08 AM
इंदौर में एक ऐसा परिवार है जो हर साल खजराना गणेश मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी राखी अर्पित करता है
इंदौर। (सचिन बहरानी): पूरा देश आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाने में जुटा है वहीं इंदौर में एक ऐसा परिवार है जो हर साल खजराना गणेश मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी राखी अर्पित करता है, इस साल भी पालरेचा परिवार ने पर्यावरण पर बनी हुई राखी भगवान गणेश को अर्पित की है आपको बता दें पालरेचा परिवार पिछले 20 सालों से इस परंपरा का निर्वाहन कर रहा है, नियमानुसार वह विश्व में अब तक सबसे बड़ी राखी हाथ से निर्मित करता है।
उसके बाद रक्षा बंधन के दिन विश्व प्रसिद्ध इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान श्रीगणेश को अर्पित करता है। इस पूरे मामले को लेकर खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि रक्षाबंधन का दिन है, भक्तों की भीड़ लगी हुई है। साथ ही खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को राखी बाँधने के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है, वहीं पालरेचा परिवार नियमानुसार विश्व की सबसे बड़ी राखी बनाकर लाए हैं और खजराना गणेश भगवान को अर्पित की है।