Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Aug, 2024 02:15 PM
सर्फ डालकर अवैध हथियार साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को जमकर वायरल हुआ था
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक महिला का बर्तन में सर्फ डालकर अवैध हथियार साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को जमकर वायरल हुआ था, आपको बता दें की वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक महिला बर्तन में सर्फ डालकर अवैध हथियार साफ कर रही थी और पास में बैठा एक युवक वीडियो बना रहा था।
वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा पुलिस ने मामला दर्ज कर बाप और बेटे को पकड़ लिया है इस मामले पर पुलिस का कहना है की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपी काफी लंबे समय से हथियार बनाने का काम कर रहे थे। आपको बता दें कि शनिवार को एक हैरान करने वाला वीडियो मुरैना से सामने आया था।
जिसमें महिला सर्फ डालकर अवैध हथियार को साफ कर रही थी, यह वीडियो महुआ थाना क्षेत्र में आने वाले गणेशपुरा गांव का था, इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर महिला के पति और ससुर को पकड़ लिया ,पुलिस के अनुसार 6 महीने से दोनों बाप बेटे अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को संचालित कर रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उन्होंने अवैध हथियार कहां-कहां सप्लाई किए हैं।