Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Aug, 2024 11:38 AM
मकान में रखी बिस्तर पेटी में कपड़ो के बीच एक 8 फीट लंबा अजगर निकला।
खरगोन। मध्यप्रदेश के बड़वाह कार्यामॉल चारण मौहल्ला स्थित रहवासी क्षेत्र में दीपक वर्मा के मकान में रखी बिस्तर पेटी में कपड़ो के बीच एक 8 फीट लंबा अजगर निकला। दीपक वर्मा बिस्तर पेटी खोलकर कपड़े निकालने गए। जैसे ही बिस्तर पेटी खोली तो कपड़ो के बीच अचानक एक अजगर दिखाई दिया। जिससे परिवार सहित मोहल्ले में हड़कंप मच गया। परिवारजनों व रहवासियों द्वारा तुरंत इसकी सूचना एनिमल वेलफेयर के सदस्यों को दी गई।
सूचना मिलते ही एनिमल वेलफेयर के सदस्य मौके पर पहुंचे व अजय कौशल द्वारा अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित वन विभाग के रघुसिंह चौहान की उपस्थिति मे वन क्षेत्र मे छोड़ा गया है। इस दौरान टीम मेंबर टोनी शर्मा अजय कौशल अथर्व शर्मा मौजूद रहे।
अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे, अजगर का रेस्क्यू देखने के लिए काफी लोग काफी देर तक घर पर मौजूद रहे। आपको बता दें कि अजगर बिस्तर की पेटी में आराम से बैठा हुआ था।