आ रहा हूं...मैं डरने वालों में से नहीं...पुलिस को चैलेंज करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 सितंबर तक रिमांड पर भेजा

Edited By meena, Updated: 10 Sep, 2024 12:58 PM

ratlam  gangster who challenged the police arrested

रतलाम शहर के होटल व्यापारी जितेंद्र राठौड़ का अपहरण कर 25 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार गुंडे सुधाकर राव मराठा को पुलिस ने...

रतलाम (समीर खान) : रतलाम शहर के होटल व्यापारी जितेंद्र राठौड़ का अपहरण कर 25 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार गुंडे सुधाकर राव मराठा को पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया है। मराठा को सोमवार को रतलाम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पुलिस ने होटल व्यापारी राठौड़ के अपहरण और टेरर मनी मांगने के संबंध में पूछताछ के लिए रिमांड का आवेदन प्रस्तुत किया। कोर्ट ने गैंगस्टर मराठा को 14 सितंबर-2024 तक के लिए रिमांड का आदेश जारी करते हुए पुलिस को सौंप दिया है। गैंगस्टर मराठा को गिरफ्तार करने से पूर्व पुलिस इस गैंग में शामिल 6 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मराठा को बीती रात पुलिस ने अरेस्ट किया था। अरेस्टिंग के पहले गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा था कि ‘रतलाम आ रहा हूं। पुलिस मुझे पकड़ सकती है, मैं डरने वालों में से नहीं हूं।‘

PunjabKesari

बता दें कि होटल बालाजी एवं मीडवे ट्रीट होटल संचालक जितेंद्र (42) पिता रामरतन राठौड़ निवासी न्यू रोड ने स्टेशन रोड थाने पर गुरुवार रात एफआईआर दर्ज करवाई थी। फरियादी जितेंद्र राठौड़ ने बताया कि उसके द्वारा वर्ष-2014 में आरोपी चंदू शिवानी निवासी शास्त्री नगर (रतलाम) से हुंडी ब्याज पर दो करोड़ रुपए लिए थे। वर्ष-2019 में वह दो करोड़ रुपए ब्याज सहित वापस चुका भी दिए हैं। इसके बाद भी आरोपी चंदू शिवानी ने फरियादी को डरा धमका कर एक कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर में 1 करोड़ 62 लाख रुपए नकद लेन-देन की लिखापढ़ी कर ली और 6 करोड़ 96 लाख रुपए में बालाजी होटल खरीदने का फर्जी स्टाम्प तैयार कर लिया था। उक्त प्रकरण सिविल का होकर वर्तमान में रतलाम कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त मामले में 6 सितंबर-2024 को तारीख थी।

PunjabKesari

फरियादी जितेंद्र राठौड़ ने बताया कि मैं 26 अगस्त 2024 को घर के बाहर खड़ा था। तभी मेरे पास आरोपी मनोज वर्मा व उसका साथी नटवर पाटील पहुंचे और बोले कि तूझे बॉस सुधाकर राव मराठा ने डॉट की पुल स्थित सुनील दुबे के घर पर बुलाया है। जितेंद्र राठौड़ ने दोनों आरोपियों के साथ जाने से मना किया तो आरोपी वर्मा और पाटील बलपूर्वक घसीटकर कार क्रमांक एमपी-09 सीएन-7434 में बैठाकर दुबे के घर पर लेकर गए। दुबे के घर के तीसरे माले पर ले जाने के दौरान वहां पर गैंगस्टर मराठा, दुबे, डफरिया व सन्नी शिवानी बैठे थे। जितेंद्र को देखते ही गैंगस्टर मराठा ने उसे गालियां देना शुरू कर दी और बोला कि चंदू शिवानी, रवि डफरिया, सन्नी शिवानी से जो केस चल रहा है उसको वापस ले लेना। मुझे सेटलमेंट (ट्रेरर मनी) के 25 लाख रुपए सुनील दुबे के माध्यम से भिजवा देना। नहीं तो मैं तूझे जान से खत्म कर दूंगा। मैंने 14-15 मर्डर कर रखे हैं, तूझे 15 से 20 दिन की मोहलत देता हूं तब तक रकम का इंतजाम कर लेना। इसके बाद आरोपी सुनील दुबे मोबाइल नंबर 9165211777 से लगातार फरियादी जितेंद्र राठौड़ को फोन लगाकर रुपए के लिए दबाव बनाता रहा। पुलिस ने मामले में शुक्रवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से सभी को जेल भेज दिया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!